पंजाब वासियों के लिए Good News, बनने जा रहा नया Expressway...सफर होगा आसान
punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 06:39 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के लोगों के लिए खुशी भरी खबर सामने आई है। NHAI पंजाब के लिए एक नया प्रोजेक्ट लेकर आ रहा है, जिससे लोगों को सहूलियत भरा सफल मिलेगा। पंजाब में 110 किमी लंबा एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है, जिससे चंडीगढ़ जाना आसान हो जाएगा। बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे से बठिंडा, मुक्तसर, अबोहर के अलावा राजस्थान से बठिंडा के रास्ते चंडीगढ़ जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और बठिंडा से चंडीगढ़ की दूरी 50 किलोमीटर कम हो जाएगी। ये एक्सप्रेसवे चंडीगढ़ को बरनाला से मलेरकोटला, खन्ना बाईपास, सरहिंद और मोहाली के जरिए जोड़ेगा। इसके साथ ही ये सड़क लुधियाना से अजमेर तक बन रहे आर्थिक गलियारे से भी जुड़ेगी।
बता दें, पिछले काफी समय से ये प्रोजेक्ट रुका हुआ था। पहले लोगों को चंडीगढ़ जाने के लिए बठिंडा से बरनाला, संगरुर, पटियाला के जरिए जाना पड़ता था। अब लोगों को बरनाला से चंडीगढ़ तक लिंक रोड मिल जाएगी और उन्हें संगरूर और पटियाला जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यही नहीं, इसके अलावा बरनाला से मोहाली आई.टी. सिटी तक एक अलग सड़क बनाई जाएगी। फिलहाल इस समय सरहिंद-मोहाली रोड का निर्माण चल रहा है और आने वाले समय में सरहिंद से बरनाला की सड़क का निर्माण भी शुरू हो जाएगा। बताया जा रहा है कि ये सड़क बठिंडा से लुधियाना तक बन रही 6 लेन सड़क से भी जुड़ेगी। NHAI का उक्त प्रोजेक्ट भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत एक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here