पंजाब के एक और Bank में बड़ी धोखाधड़ी, हैरानीजनक हुआ खुलासा

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 06:50 PM (IST)

बठिंडा : पंजाब के एक बैंक में बड़ा कांड होने का मामला सामने आया है। स्थानीय शहर के पंजाब नेशनल बैंक के एक चपरासी ने बैंक की तिजोरी से 37 तोले सोने पर हाथ साफ कर दिया। यह मामला तब प्रकाश में आया जब 30 जुलाई को बैंक के चपरासी गुरप्रीत सिंह ने बैंक मैनेजर और लोन अधिकारी की चाबियां चुराकर दूसरी बार बैंक में रखी तिजोरी खोलने की कोशिश की और सीनियर डिप्टी मैनेजर रविकांत ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। जब जांच की गई तो हैरानी की बात यह रही कि चपरासी ने बैंक द्वारा सुरक्षा के लिए रखे गए सोने के 6 पैकेट पहले ही गायब कर दिए थे।

PunjabKesari

बैंक मैनेजर संजय कुमार ने बताया कि इस संबंध में पुलिस को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह सोना बैंक में उपभोक्ताओं द्वारा गोल्ड लोन और आभूषण के रूप में रखा गया था। इसकी मौजूदा कीमत (सोने की बाजार कीमत, निर्माण और कटिंग सहित) लगभग 40 लाख रुपये है। उधर, पंजाब नेशनल बैंक की इस घटना को लेकर लोगों में डर सता रहा है कि अगर बैंक ही सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों के लॉकर कैसे सुरक्षित होंगे और जिस चपरासी को बैंक ने तिजोरी की रखवाली के लिए रखा था, उसी ने सोना गायब कर दिया।

इस संबंध में एसएचओ संदीप सिंह ने बताया कि बैंक के मुख्य प्रबंधक संजय कुमार के बयान पर चपरासी गुरप्रीत सिंह के खिलाफ धारा 305 (ई) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि बैंक से चोरी हुए सोने और उपरोक्त संदेह के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News