पंजाब में नीले कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर, हर हाल में करना होगा ये काम
punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 02:03 PM (IST)

मौड़ मंडी: पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा नीले कार्ड धारकों को ई-केवाईसी करवाने के लिए प्रेरित करने और इसके लाभों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से स्थानीय शहर के अधिकारी पूरी मेहनत से कार्य कर रहे हैं।
इसी कड़ी में खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर खुशविंदर मंगला ने जहां नीले कार्ड धारकों को घर-घर जाकर ई-केवाईसी से संबंधित जानकारी दी, वहीं शहर के प्रमुख स्थलों जैसे श्री गुरुद्वारा साहिब मौड़ कलां और नगर कौंसिल मौड़ में भी कैंप लगाकर लोगों को जानकारी दी गई। इसके साथ-साथ घोषणाएं भी करवाई गईं ताकि कोई भी कार्ड धारक इस सुविधा से वंचित न रह जाए।
नीले कार्ड धारकों को जानकारी देते हुए बताया गया कि ई-केवाईसी करवाने से उनके कार्ड अपडेट हो जाएंगे और उन्हें राशन लेने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। इसके अलावा इससे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने में भी मदद मिलेगी, क्योंकि इसके माध्यम से आयुष्मान योजना के कार्ड भी बन सकेंगे। अधिकारियों ने नीले कार्ड धारकों से अपील की कि वे हर हाल में अपनी ई-केवाईसी जरूर करवाएं, ताकि उन्हें सरकारी सुविधाएं प्राप्त करने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।