रणजीत एवेन्यू में बत्रा-ढींगरा गोली अध्याय में आया नया मोड़, लगाया यह आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Apr 05, 2022 - 11:58 AM (IST)

अमृतसर (जश्न): पिछले सप्ताह रणजीत एवेन्यू ए-ब्लाक में कांग्रेसी नेता परमजीत सिंह बत्रा और उनके पड़ोसी ढींगरा के बीच गली का गेट बंद करते समय हुई गोलीबारी की घटना ने उस समय नया मोड़ लिया जब गंभीर रूप में घायल बाऊंसर हरदेव सिंह और उसके पारिवारिक सदस्यों ने अस्पताल प्रसासन और पुलिस प्रसासन पर उसे किसी दबाव नीचे तंग परेशान करने के गंभीर आरोप लगाए। घायल हरदेव सिंह के पिता जोगिन्द्र सिंह और बहन लखबीर कौर ने बताया कि गुरु नानक देव अस्पताल प्रशासन की तरफ से सोमवार को उसे जबरदस्ती अस्पताल से छुट्टी दी जा रही थी। 

यह भी पढ़ेंः प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल  की 10 गाड़ियां मौके पर

घायल हरदेव सिंह अभी बेसुध है और गोली उसके जांघ में लगी होने के कारण उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है। उसके पिता ने बताया कि अस्पताल प्रशासन के पास फरियाद कर और हरदेव सिंह की हालत को देखते हुए 2 दिनों का समय मांगा है। उन्होंने बताया कि गंभीर घायल बाऊंसर हरदेव सिंह को अस्पताल प्रशासन उस स्तर का इलाज नहीं दे रहा जिस तरह का इलाज होना चाहिए। दूसरी तरफ जब भी वह पुलिस को कोई बयान आदि देने जाते हैं तो वह भी उनको सहयोग नहीं दे रहे।

यह भी पढ़ेंः अंतर्राज्यीय स्तर पर नशा तस्करों व अवैध शराब को रोकने के लिए सरकार ऐसे डालेगी नकेल

उन्होंने स्पष्ट रूप से अस्पताल और जिला प्रशासन पर दबाव में काम करने का आरोप लगाया और कहा कि दूसरी तरफ परमजीत सिंह बत्रा कांग्रेस के नेता थे और पुलिस और अन्य प्रशासन पर उनका पूरा दबाव था। इस राजनीतिक दबाव के चलते उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि घटना वाले दिन बत्रा 10-12 लड़कों से बात करने लगे जो उसके बेटे के साथ आए थे. उसके साथियों जमाल सिंह और हरदेव सिंह ने उसके सिर पर गंभीर चोटें मारी।

यह भी पढ़ेंः  अमृतधारी सिख नौजवान की मारपीट कर उतारी पगड़ी, जानें क्या है मामला

इस सम्बन्धित जब पुलिस ने पड़ताल की तो उक्त घायल जैमल सिंह को उसी दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस दौरान उन्होंने उस की पगड़ी उतार दी और मामले की बेअदबी की। उसने आरोप लगाया कि पुलिस और अस्पताल प्रसासन उस पर दबाव डाल रहा है और जबरदस्ती उसे बिना इलाज से छुट्टी दे रहा है चाहे कि वह अभी तक ठीक नहीं हुआ। अंत में उसने दावा किया कि पुलिस ने दूसरी तरफ केवल दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जबकि उसके साथ 10-12 लोग थे जिन्होंने उसके साथ मारपीट की थी। उन्होंने मांग की कि उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए और उन्हें जल्द से जल्द न्याय के दायरे में लाया जाए।

यह भी पढ़ेंः जालंधर-अमृतसर हाईवे पर पर टोल की दोगुनी मार, जनता परेशान

क्या कहना है पुलिस का?
इस सम्बन्धित थाना रणजीत एवेन्यू के इंचार्ज ने बताया कि उक्त गोली अध्याय सम्बन्धित दोनों धड़ो की तरफ से क्रॉस पर्चे दर्ज किए गए हैं। ढींगरा पर इरादा कत्ल का मामला दर्ज है और दूसरी तरफ एक धारा के अंतर्गत कार्यवाही की गई है जबकि मेडिकल रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जाएगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News