Punjab : दोस्ती से मना करने पर छात्रा को पीटने के मामले में नया मोड़, युवक ने खोले कई राज

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 10:54 PM (IST)

अबोहर (भारद्वाज): गत दिवस स्थानीय मोहल्ला निवासी व इंजीनियरिंग की छात्रा को मोहल्ले के ही युवक द्वारा उसे तंग परेशान करने एवं राडों से हमला कर पीटने के मामले में आज उस समय नया मोड़ सामने आया, जब हमलावर युवक ने खुद मीडिया के समक्ष आकर सभी तथ्यों को उजागर करते हुए बताया कि उक्त लड़की पिछले कई वर्षों से उसके साथ संपर्क में थी और करीब एक माह पहले शादी करने से मुकर गई।

पीड़ित युवक ने बताया कि उक्त लड़की जो कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है वह उसके साथ कई वर्षों से प्रेम संबंध में थी और उनके परिवार के हर प्रोग्राम में वह और उसकी मां उनके साथ रहती थी। उसने बताया कि इस संबंधों के दौरान उन्होंने अनेक शहरों में भ्रमण किया और हर पारिवारिक प्रोग्राम का हिस्सा बनी। युवक ने बताया कि उसने ही लड़की की पढ़ाई का सारा खर्च अदा किया और उसकी फीसें तक भरी। यहां तक कि उसे फोन व लैपटाप तक लेकर दिए। अब तक वह उक्त लड़की पर करीब 20 से 25 लाख रुपए तक खर्च कर चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News