‘आपको लाइन में लगने की जरूरत नहीं’ कहकर उड़ाए हजारों रुपए, चौंका देने वाला है मामला

punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 04:36 PM (IST)

राजपुरा (के.बी.) : घर का बिल भरने गया व्यक्ति से 16 हजार रुपये की ठगी हो जाने का समाचार मिला है। मिली जानकारी के अनुसार राजपुरा टाउन निवासी फोटोग्राफर राज कुमार आज सुबह घर का बिजली का बिल 16 हजार रुपये भरने बिजली बोर्ड़ गया जैसे ही दफ्तर पहुंचा तो एक अनजान व्यक्ति ने नमस्ते बोला और हाल चाल पूछने लगा और कहने लगा फोटोग्राफर साहिब मैं आप को जानता हूं आप मुझे भूल गए हो आप बिल भरने आये हो मैं भरवा देता हूं। आप को लाइन में लगने की कोई जरूत नही है। 

आप बिल और 16 हजार रुपये दो, 'मैं अंदर जा कर आप बिल भर देता हूं। अनजान व्यक्ति को राज कुमार ने रुपये दे दिए अनजान व्यक्ति अंदर गया और फिर बहार आ गया। राज कुमार कहने लगा आप बिल की फोटो स्टेटकॉपी करवा कर आओ मैं आपको 1900 रुपये माफ करवा देता हूं।' जब राज कुमार फोटो स्टेट कॉपी करवा वापस आया तो अनजान व्यक्ति यहां से गायब था, काफी समय देखने के बाद न मिला तो खुद समझ गया कि मैं ठगी का शिकार हो गया हूं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News