पुलिस भर्ती का पेपर देने जा रहे दंपत्ति के साथ घटा भयानक हादसा, तड़प-तड़प कर निकली जान
punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 08:58 PM (IST)
मोगा- जिला मोगा से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहां पुलिस में भर्ती होने के लिए पेपर देने जा रहे पति-पत्नी के साथ रास्ते में दर्दनाक हादसा हो गया। हादसा चड़िक थाने के अधीन आते मल्लियांवाला गांव के पास हुआ, जहां सुनीता रानी अपने पति धनविंदर सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर पुलिसकर्मी का पेपर देने जा रही थीं।
जानकारी के अनुसार सुनीता रानी अपने पति के साथ पुलिस का पेपर देने के लिए भुच्चो मंडी जा रही थी, जब वह गांव मेहरों से मल्लियांवाला के पास मिंट फैक्ट्री के पास पहुंची तो रास्ते में अचानक एक आवारा कुत्ता उसकी मोटरसाइकिल के सामने आ गया। इससे उनकी मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और वे दोनों गिर गये। इस हादसे के दौरान महिला के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मृतक सुनीता रानी दो साल के बच्चे की मां बताई जा रही है। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता नेता लखविंदर सिंह लक्की और पूर्व सरपंच स्वर्ण सिंह ने पंजाब सरकार और जिला प्रशासन से दुर्घटना पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की अपील की है। इस घटना से पूरे गांव और इलाके में शोक की लहर फैल गई है।