Punjabi फिल्म इंडस्ट्री के नामी अदाकार के घर लगी भयानक आग, देखें तस्वीरें
punjabkesari.in Saturday, May 18, 2024 - 10:42 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर कंवलजीत सिंह के मुंबई स्थित घर में आग लगने का मामला सामने आया है। इस बात की जानकारी खुद कंवलजीत ने सांझा की है। एक्टर ने अपने घर का वीडियो शेयर करते हुए कहा- 'हम बस इतना कह सकते हैं कि हम सुरक्षित हैं। हम मां के साथ लोनावला चले गए,यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था। भगवान का शुक्र है कि कोई हताहत नहीं हुआ।"
आपको बता दें कि कंवलजीत सिंह ने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया है, जिनमें हरभजन मान की फिल्म 'असा नूं मान वतना दा', 'दिल अपना पंजाबी', 'मिट्टी वाजा मर्दी', 'कैप्टन' सहित कई फिल्मों में काम कर चुके है। बता दें कि कंवलजीत सिंह ने अपने करियर की शुरुआत महज 17 साल की उम्र में की थी। इसके बाद उन्होंने 'जीवन एक संघर्ष', 'कुझ मीठा हो जाए', 'एक मिसाल', 'राजी और सरदार का ग्रैंडसन' समेत कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया।