पंजाब में घने कोहरे के कारण घटा दर्दनाक हादसा, मची चीख पुकार

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 11:25 AM (IST)

बठिंडा (विजय): शुक्रवार को आसमान में छाई गहरी धुंध के कारण बठिंडा-रामा रोड पर एक ट्रक व सवारियों से भरी एक निजी कंपनी की बस में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे दौरान चीख-पुकार मच गई। हादसे में बस में सवार 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए एम्स बठिंडा व सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल करवाया गया है। हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है, जबकि बस यात्रियों को मामूली चोटें आई है। बताया जा रहा है कि हादसे का कारण गहरी धुंध है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद संबंधित थाने की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

bathinda accident

जानकारी अनुसार न्यू दीप कंपनी की बस रामा मंडी से बठिंडा की तरफ आ रही थी। बठिंडा-डबवाली रोड नई बनने के कारण सड़क की एक साइड बंद पड़ी है, जिसके कारण एक साइड पर वाहन आ जा रहे है। गांव गुरुसर सैणे वाला के पास गहरी धुंध होने के कारण बठिंडा से डबवाली की तरफ जा रहा ट्रक व रामा से बठिंडा आ रही बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि बस में सवार 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें 108 एंबुलसें व सहारा जनसेवा की टीम ने उपचार के लिए बठिडा एम्स व सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे में किसी भी यात्री को गंभीर चोंटे नहीं आई है और न ही कोई जानी नुक्सान हुआ है। 12 के करीब लोगों को एम्स में दाखिल है, तो 8 के करीब सिविल अस्पताल बठिंडा में उपचारधीन है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News