बिजली के टावर पर चढ़ा युवक... मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची NDRF टीम

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 02:22 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : थाना लाडोवाल के अधीन आते सीड फॉर्म में आज एक युवक खुदकुशी करने के लिए बिजली के टावर के ऊपर जा चढ़ गया। इस दौरान आसपास लोगों को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना थाना लाडोवाल की पुलिस को दी गई।

PunjabKesari

सुचना मिलते ही तुरंत मौके पर थाना प्रभारी गुरशिंदर कौर पुलिस फोर्स के साथ पहुंची। इस मौके थाना प्रभारी गुरशिंदर कौर ने बताया कि बिजली के टावर के ऊपर युवक को उतारने के लिए पुलिस ने मौके पर एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि समझा बूझकर टावर पर चढ़े युवक को नीचे उतारा गया जिसकी पहचान मनजीत सिंह पुत्र हरभजन सिंह वासी गुरदासपुर के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि उक्त युवक दिमागी तौर से परेशान है इसके बाद पुलिस ने उक्त युवक को थाना लाडोवाल में ले जाया गया। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने युवक के परिवार को सूचित कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News