नहर में कूद कर युवक ने दी जान, जांच जारी

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2024 - 01:40 PM (IST)

फिरोजपुर: पंजाब के फिरोजपुर से एक दुखद घटना सामने आई है। बुधवार दोपहर को फिरोजपुर के एक युवक ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक ने नूरपुर सेठान गांव में नहर के किनारे चाबी सहित अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करी और नहर के किनारे अपनी चप्पल उतारकर छलांग लगा दी।

इस संबंध में एक ग्रामीण द्वारा सोशल मीडिया पर मोटरसाइकिल के नंबर के साथ वीडियो वायरल करने के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आया। थाना कुल्लगढ़ी ए.एस.आई सुखचैन सिंह ने बताया कि गोताखोरों की मदद से युवक का शव नहर से बाहर निकाल लिया गया है। उसकी पहचान शहर निवासी प्रदीप कुमार के रूप में हुई है। युवक द्वारा उठाए गए इस कदम की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News