सुनहरे भविष्य की तलाश में विदेश गए युवक की दर्दनाक हादसे में मौ/त
punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 06:28 PM (IST)

गुरदासपुर (गुरप्रीत): गुरदासपुर के गांव जोड़ा से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार 20 साल का नौजवान भगतवीर सिंह अपने सुनहरे भविष्य की तलाश में कनाडा गया था, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था।
बताया गया है कि यह युवक कनाडा के अल्बर्टा प्रांत के रेड डीयर शहर में 21 अप्रैल 2025 को एक भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गया था। इसके बाद उसे कैलगरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह कई दिनों तक ज़िंदगी और मौत की लड़ाई लड़ता रहा, लेकिन अस्पताल में इलाज दौरान उसकी मौत हो गई।
करीब एक महीना बीतने के बाद आज उसकी मृत देह गांव जोड़ा छत्रां पहुंची, जहां परिवार के सदस्य उसे देखकर फूट-फूटकर रो पड़े। मृतक भगतवीर सिंह के पिता की भी कुछ समय पहले मौत हो चुकी है, वे वॉटर सप्लाई विभाग में नौकरी करते थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here