नहर में नहाने गया युवक पानी के तेज बहाव में बहा, शव बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2024 - 05:59 PM (IST)

भवानीगढ़  (कांसल): चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए नदामपुर गांव में घग्गर ब्रांच की नहर में नहाने गए नजदीकी गांव चन्नो के एक युवक की पानी के तेज बहाव में बह जाने से मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ। इस घटना की जानकारी देते हुए गांव चन्नों निवासी लाभ सिंह पुत्र भगत सिंह ने बताया कि उनका 22 वर्षीय युवा पोता गौबिंद सिंह पुत्र स्व. कौर सिंह आज दोपहर को गर्मी से बचने के लिए गांव नदामपुर से गुजरने वाली घग्गर ब्रांच की नहर में नहाने के लिए आया था और नहर के तेज बहाव में बह जाने के कारण लापता हो गया है।

इस मौके पर मौजूद मार्कीट कमेटी के पूर्व वाइस चेयरमैन बलजिंदर सिंह गोगी चन्नो ने कहा कि उन्होंने युवक की तलाश के लिए विशेष तौर पर पटियाला से गोताखोरों की टीम बुलाई गई थी और गोताखोरों की टीम द्वारा काफी देरप्रयास करने के बाद आखिर नहर से नौजवान के शव को बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस को भी घटना की जानकारी दे दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News