Ludhiana : फैक्ट्री में काम करते समय युवक के साथ घटा दर्दनाक हादसा, सोचा न था ऐसे आएगी मौ*त
punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2024 - 06:49 PM (IST)
लुधियाना (अनिल) : थाना मेहरबान के अधीन आते प्रिया कॉलोनी में एक फैक्ट्री में काम कर रहे युवक की करंट लगने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान अमित कुमार (उम्र 19) पुत्र जोगिंदर निवासी प्रिया कालोनी के रूप में हुई है। उक्त मामले संबंधी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी परमदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि प्रिया कॉलोनी में फैक्ट्री में काम करने वाले अमित कुमार कि अचानक काम करते समय करंट लगने से मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जांच अधिकारी ने बताया कि उक्त युवक पिछले कई महीने से फैक्ट्री में काम कर रहा था, जो मूल रूप में उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस मृतक के परिवार की बयान पर आगे की कार्रवाई शुरू करेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here