Punjab : युवती ने नहर में लगाई छलांग, किस वजह से उठाया यह खौफनाक कदम? जानें

punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 09:10 PM (IST)

बठिंडा  (परमिंद्र): स्थानीय बठिंडा नहर में युवती ने नहर में छलांग लगा दी जिसे सहारा वर्करों ने लोगों की मदद से नहर से निकाल लिया। 

जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलने पर लोग नहर पर एकत्र हो गए व नजदीक ही तैनात सहारा जनसेवा  के संदीप गिल, गुल्ली ठाकुर नहर पर पहुंचे। लोगों की सहायता से लड़की को नहर से बाहर निकाला और बेहोशी की अवस्था में वर्करों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने तुरंत उपचार शुरू किया व लड़की कुछ देर बाद होश में आ गई। लड़की की शिनाख्त अर्चना निवासी अबोहर के तौर पर हुई। सहारा टीम द्वारा लडक़ी के परिजनों को सूचना दी। थाना कोतवाली की पुलिस अस्पताल में पहुंची व अगली कार्रवाई कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि आखिर युवती ने किन कारणों से नहर में छलांग लगाई और खुद को खत्म करने की कोशिश की गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News