आपसी रंजिश के चलते युवक पर किया हमला, मामला दर्ज
punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2024 - 04:53 PM (IST)
लुधियाना, (जगरूप)- थाना साहनेवाल की पुलिस ने दीपक निशाद पुत्र राम अवतार सिंह निवासी गली नं. 1 मोहल्ला महेंद्र नगर ने शिकायत दी है कि वह किसी काम से ईस्टमैन चौंक जा रहा था, जब वह घर से ज्ञान विद्यालय स्कूल के पास पहुंचा तो कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया।
जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। दीपक ने बताया कि वह जिंदल फैक्ट्री ढंडारी में साइकिल फिटिंग का काम करता है। थाना अंतर्गत कंगनवाल चौकी की पुलिस ने मेडिकल के आधार पर महादेव नगर निवासी 6 लड़कों राजा, बोरी, विकास, विशाल, सागर, बोहेमिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दीपक ने पुलिस को बताया कि इन लड़कों का पहले किसी से झगड़ा हुआ था। जिसके साथ झगड़ा हुआ था, दीपक उसका दोस्त था। इसी बात को लेकर उन लोगों ने उस पर हमला कर दिया