आम आदमी क्लीनिकों में पंजाब का ये जिला पहले स्थान पर, अभी तक इतनों ने कराया इलाज
punjabkesari.in Monday, Sep 19, 2022 - 09:35 AM (IST)

चंडीगढ़ (शर्मा): मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के प्रमुख प्रोग्राम, आम आदमी क्लीनिकों को राज्य भर में भरपूर समर्थन मिला है जिससे अब तक इन क्लीनिकों पर आने वाले मरीजों की संख्या 1.82 लाख को पार कर गई है, जबकि अधिक से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए एस.ए.एस. नगर ने पहला स्थान प्राप्त किया है।
आंकड़ों के अनुसार एस.ए.एस. नगर में अब तक कुल 25,990 मरीज अपना इलाज करवा चुके हैं और 2811 लैब टैस्ट किए जा चुके हैं, जबकि जिला लुधियाना ने 21,384 मरीजों और 2343 क्लीनिकल टैस्टों के साथ 23 जिलों में से दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जिला बठिंडा ने 16,889 मरीजों और 2243 क्लीनिकल टैस्टों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा राज्य भर में कुल 23,402 क्लीनिकल टैस्टों के साथ 15 अगस्त से 17 सितम्बर 2022 तक मरीजों की संख्या 1,82,325 तक जा पहुंची है।इस भरपूर समर्थन के लिए डाक्टरों और अधिकारियों की पीठ थपथपाते हुए पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने बताया कि ऐसे 75 क्लीनिक स्वतंत्रता दिवस वाले दिन से शुरू हो चुके हैं जबकि 25 ऐसे और क्लीनिकों को बाद में शुरू कर दिया गया है जहां प्रतिदिन 7000 से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य सहूलियतें प्रदान की जाती हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ‘मुफ्त मानक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए हम अब तक 100 क्लीनिक (65 शहरी क्षेत्रों में और 35 ग्रामीण क्षेत्रों में) लोगों को समर्पित कर चुके हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जल्दी ही ऐसे क्लीनिक राज्य के कोने-कोने में स्थापित किए जाएंगे। मरीज क्लीनिकों में जाकर डाक्टरी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं या ऑनलाइन अप्वाइंटमैंट की सुविधा ले सकते हैं। लोगों को उनके घरों के नजदीकी स्थानों पर मानक स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त मिल रही हैं। जौड़ामाजरा ने कहा कि आम आदमी सरकार का यह विनम्र-सा प्रयास स्वास्थ्य संभाल क्षेत्र में क्रांति ला रहा है। इन क्लीनिकों द्वारा लोगों को 75 दवाएं और 41 डायग्नॉस्टिक टैस्ट मुफ्त किए जा चुके हैं।