आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 18 सीटों पर लगाए हलका इंचार्ज, पढ़ें सूची
punjabkesari.in Tuesday, Sep 14, 2021 - 07:57 PM (IST)

चंडीगढ़ :आम आदमी पार्टी ने पंजाब में विधानसभा चुनावों को देखते हुए हलकों के इंचार्जों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी की तरफ से घोषित सूची के तहत श्री आनंदपुर साहिब से हरजोत बैंस, आत्मनगर से कुलवंत सिंह सिद्धू, बलाचौर से संतोष कटारिया, बल्लूआणा से अमनदीप सिंह गोल्डी, बस्सी पठाना से रूपिंद्र सिंह हैप्पी, बठिंडा शहरी से जगरूप सिंह, भुलत्थ से रणजीत सिंह राणा, दीनानगर से शमशेर सिंह, फिरोजपुर शहरी से रणवीर भुल्लर, फिरोजपुर देहाती से आशु बंगड़, जालंधर कैंट से सुरिंद्र सिंह सोढी, कपूरथला से मंजू राणा, खन्ना से तरूणप्रीत सिंह, मालेरकोटला से डा. मोहम्मद जमील उर रहमान, मुकेरियां से प्रो. गुरध्यान सिंह, नवांशहर से ललित मोहन बल्लू, कादियां से जगरूप सिंह तथा तरततारन से डा. कश्मीर सिंह सोहल को पार्टी ने हलका इंचार्ज बनाया है।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here