Jalandhar West उपचुनावः AAP ने ऐलान किया अपना उम्मीदवार, इन्हें मिला Ticket
punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2024 - 12:08 PM (IST)
जालंधरः जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट के उप-चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। पार्टी ने जालंधर वेस्ट से मोहिंदर भगत को टिकट देकर मैदान में उतारा है। बता दें कि मोहिंदर भगत पहले भारतीय जनता पार्टी में थे।
जालंधर वेस्ट की सीट विधायक शीतल अंगुराल के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने उक्त सीट पर 10 जुलाई को चुनाव करवाने का ऐलान किया था जबकि नतीजे 13 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।