Punjab : AAP की मजीठिया को विधानसभा उपचुनाव लड़ने की चुनौती, कहा................
punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2024 - 07:55 PM (IST)
 
            
            अमृतसर (छीना) : पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के करीबी सहयोगी रहे तलवीर सिंह गिल, जिन्होंने हाल ही में शिरोमणि अकाली दल छोड़कर आम आदमी पार्टी में ज्वाइन की है, ने आज एक वीडियो जारी कर कहा कि मजीठिया ने हमेशा "पाड़ो और राज करो" की राजनीति की है। गिल ने कहा कि पिछले दिनों वाल्मीकि समुदाय के बीच हुए विवाद में मजीठिया ने आग लगाने की कोशिश की, लेकिन उनके सारे प्रयास असफल रहे।
तलवीर गिल ने मजीठिया को चुनौती दी कि आपने मेरे खिलाफ बहुत कुछ कहा, लेकिन आपकी बात नहीं चली। उन्होंने कहा कि जब समय आएगा, तब हम दोनों आमने-सामने होंगे। गिल ने मजीठिया से कहा कि आप 'आप' सरकार को बहुत बुरा कहते रहे हैं, अगर सरकार असफल है, तो आपके पास अब चुनाव लड़ने का एक सुनहरा मौका है। बड़े परिवारों के बीच चुनावी संघर्ष चल रहा है और सुखबीर सिंह बादल चुनावी मैदान से बाहर हो गए हैं। ऐसे में आप किसी हलके से चुनाव लड़ें, ताकि पता चले कि कौन जीतता है और लोग आपको कितना फतवा देते हैं।


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            