महंगी बिजली के मुद्दे पर राज्यपाल से मिला AAP प्रतिनिधिमंडल

punjabkesari.in Saturday, Jun 29, 2019 - 09:16 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): पंजाब में बिजली की महंगी दरों के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) का प्रतिनिधिमंडल पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर से मिला। नेता विपक्ष हरपाल सिंह चीमा और बिजली आंदोलन को-आर्डीनेटर विधायक अमन अरोड़ा ने उन्हें मांग पत्र सौंपा। 
PunjabKesari
मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में चीमा ने कहा कि राज्यपाल बदनौर ने दस्तावेजी तथ्यों को गंभीरता के साथ लिया और मुद्दा सरकार के समक्ष उठाने का भरोसा दिया।अरोड़ा ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल  के ध्यान में लाया कि पंजाब खुद भी बिजली पैदा करता है। करीब 30 प्रतिशत बिजली हाइड्रो प्रोजैक्टों से बेहद सस्ती लागत पर पैदा होती है।
PunjabKesari

पूर्व बादल सरकार ‘बिजली सरप्लस स्टेट’ बताती रही है। फिर भी देश में सबसे महंगी बिजली देने वाले राज्यों में शामिल है। प्रतिनिधिमंडल में विधायक कुलतार सिंह संधवां, रुपिंदर कौर रूबी, मीत हेयर, कुलवंत सिंह पंडोरी, राजनीतिक समीक्षा समिति के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट, कोर कमेटी मैंबर कुलदीप सिंह धालीवाल और स्टेट मीडिया इंचार्ज मनजीत सिंह सिद्धू शामिल थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News