बड़ी वारदात से दहल उठा पंजाब का ये इलाका, आप नेता को सरेआम मारी गोलियां
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 11:35 AM (IST)
बटाला/श्री हरगोबिंदपुर साहिब/घुमाण (बेरी, सरबजीत, रमेश): कस्बा घुमाण में मोटरसाइकिल सवार 2 अज्ञात युवकों ने आम आदमी पार्टी के पंचायत सदस्य और दुकानदार यूनियन के अध्यक्ष पर अंधाधुंध गोलियां चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी के मौजूदा पंचायत सदस्य और दुकानदार यूनियन के अध्यक्ष गुरजीत सिंह पुत्र हजारा सिंह निवासी घुमाण अपनी दुकान जंबा कलेक्शन पर बैठे थे। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर 2 अज्ञात युवक आए, जिन्होंने गुरजीत सिंह पर गोलियां चला दीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि हमलावर मौके से फरार हो गए
इस बीच गुरजीत सिंह के परिजनों ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, थाना घुमाण की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

