4 साल पुराने मामले में AAP MLA अनमोल गगन मान को Court ने सुनाया ये फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 02:13 PM (IST)

पंजाब डेस्क : 'आप' विधायक अनमोल गगन मान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, 4 साल पुराने चल रहे मामले को लेकर कोर्ट का फैसला आया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) सचिन यादव की अदालत ने पंजाब आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अनमोल गगन मान, चंडीगढ़ प्रभारी डॉ. सनी आहलूवालिया, राजविंदर गिल और अर्शदीप सिंह को पुलिसकर्मियों पर हमला और सरकारी काम में बाधा डालने के 4 साल पुराने मामले में बरी कर दिया। यह मामला 4 अगस्त, 2021 का है। 'आप' नेताओं ने सेक्टर-37 स्थित भाजपा कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की।

पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन झड़प हो गई। झड़प में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद सेक्टर-39 थाने में आईपीसी की धारा 188, 323, 332 और 353 के तहत मामला दर्ज किया गया। लगभग 4 साल तक चले मुकदमे के बाद अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष आरोपों को साबित करने में विफल रहा, इसलिए साक्ष्य के अभाव में आरोपियों को बरी कर दिया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News