चुनावों से पहले कांग्रेस को झटका, AAP में शामिल होने जा रहा एक और विधायक
punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2024 - 12:10 PM (IST)

पंजाब डेस्कः लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। होशियारपुर से कांग्रेस विधायक और विधानसभा में विपक्ष के उपनेता राज कुमार चब्बेवाल ने कांग्रेस और विधायकी दोनों से इस्तीफा दे दिया है।
चर्चा है कि राज कुमार चैबेवाल जल्द ही आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले हैं और आप उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित कर सकती है। बता दें कि कल पटियाला लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की पत्नी परनीत कौर भाजपा में शामिल हुई है।