चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी का जबरदस्त प्रदर्शन, पुलिस ने की पानी की बौछारें (तस्वीरें)
punjabkesari.in Tuesday, Apr 05, 2022 - 03:03 PM (IST)

चंडीगढ़ः चंडीगढ़ में पानी के रेट कम करने के मुद्दे पर सैक्टर -17 में आम आदमी पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इन प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने पानी की बौछारें की। पार्टी के कार्यकर्त्ता बैरीकेड तोड़ कर नगर निगम दफ़्तर जाने की कोशिश कर रहे थे, जिस दौरान पुलिस को हलका लाठीचार्ज भी करना पड़ा। 'आप' नेता प्रेम गर्ग, प्रदीप छाबड़ा सहित कई अन्य कौंसलर मुख्य तौर पर पहुंचे हुए थे।
शहर की कालोनियों और सैक्टर से भी लोग यहां प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे हुए थे। करीब आधा दर्जन बसों में यहां प्रदर्शन करने के लिए कार्यकर्त्ता को लाया गया था।
पुलिस ने बैरीकेडिंग की हुई थी। जब बैरीकेड क्रास करने से पुलिस ने कार्यकर्त्ता को रोका तो इस दौरान वह तड़क भड़क गए। पुलिस ने जवाब में पानी की बौछारें की। पानी के प्रेशर कारण कई कार्यकर्त्ता पीछे जा कर गिर पड़े।