फगवाड़ा निगम चुनावों के लिए ''आप'' ने जारी की उम्मीदवारों की List, जानें किन्हें उतारा मैदान में
punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 07:03 PM (IST)
फगवाड़ा : 21 दिसंबर को होने वाले नगर निगम चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इससे पहले भाजपा और कांग्रेस की ओर से सूची जारी की गई थी। आम आदमी पार्टी द्वारा जारी की गई पहली सूची में 27 नाम शामिल किए गए हैं, जबकि 23 नामों की सूची अभी आनी बाकी है।