AAP ने खींची निगम चुनाव की तैयारी, स्क्रीनिंग कमेटियों का किया गठन
punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 03:32 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब में निगम चुनाव का बिगुल बज गया है। 21 दिसंबर को पंजाब में नगर निगम और नगर परिषद चुनाव होने जा रहे हैं। आज निगम चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी ने स्क्रीनिंग कमेटियों का गठन कर दिया है।
पंजाब के चार नगर निगमों अमृतसर, जालंधर, फगवाड़ा और पटियाला के लिए पार्टी द्वारा कैबिनेट मंत्री, एम.पी., विधायक सहित अन्य नेताओं को कमेटियों का सदस्य बनाया गया है। पंजाब के एन.आर.आई. मामले और प्रशासनिक सुधार विभाग के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल को नगर निगम अमृतसर की स्क्रीनिंग कमेटी का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here