AAP के सीनियर नेता की भयानक सड़क हादसे में मौत, दो दोस्तों ने भी तोड़ा दम
punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 11:50 AM (IST)

संगरूर /फतेहगढ़ साहिब (दलजीत सिंह बेदी, हनी कोहली, विपन): संगरूर धुरी से आम आदमी पार्टी के नेता संदीप सिंगला और उनके दो दोस्तों की लुधियाना के नजदीक एक सड़क हादसे में मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक संदीप सिंगला खमाणों से लुधियाना के की तरफ आ रहे थे तो वह अपनी गाड़ी से उतर कर अपने दोस्त की गाड़ी में बैठ गए और आगे जाकर गाड़ी अचानक एक ट्राले के साथ जा टकराई, जहां तीनों की मौत हो गई। संदीप सिंगला आम आदमी पार्टी के पंजाब ट्रेड यूथविंग के वाइस प्रधान थे।