आम आदमी पार्टी में दूसरी बार जीतने वाले विधायकों की फिर हुई अनदेखी, नहीं बनाया मंत्री
punjabkesari.in Monday, Jul 04, 2022 - 10:20 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : आम आदमी पार्टी द्वारा दूसरी बार जीतने वाले विधायकों को फिर मंत्री नहीं बनाया गया है। यहां बताना उचित होगा कि जब आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत मिला तो यही कहा जा रहा था कि दूसरी बार जीतने वाले विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा। लेकिन आम आदमी पार्टी द्वारा इन सब अटकलों के बिल्कुल पहली बार जीतने वाले कई विधायकों को मंत्री बनाया गया। लेकिन इनमें से हेल्थ मिनिस्टर विजय सिंगला को करप्शन के आरोप में बर्खास्त करने के बाद यह चर्चा शुरू हो गई थी कि आम आदमी पार्टी द्वारा पहली बार जीतने वाले विधायकों को मंत्री बनाने से परहेज किया जा सकता है। लेकिन एक बार आम आदमी पार्टी द्वारा दूसरी बार जीतने वाले सभी विधायकों को मंत्री बनाने की बजाय 4 पहली बार जीतने वाले विधायकों को मंत्री बनाया गया है, हालांकि दूसरी बार जीतने वाले विधायकों में से कुलतार संधवा को स्पीकर व जय किशन रोडी को डिप्टी स्पीकर बना दिया गया है।
मंत्रिमंडल में संगरूर का बोलबाला
आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा मंत्रिमंडल में फेरबदल करने के बाद संगरूर लोकसभा सीट का बोलबाला हो गया है क्योंकि पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान, वित्त मंत्री हरपाल चीमा, शिक्षा मंत्री मीत हेयर संगरूर से संबंधित है। अब सुनाम से विधायक अमन अरोड़ा को मंत्री बनाया गया है।