उत्तर रेलवे ने किया 17 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित, आभा तूफान एक्सप्रैस सहित 18 को किया रद्द

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2020 - 11:19 AM (IST)

जैतो(रघुनंदन पराशर): अगले माह नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण उत्तर रेलवे की कई रेलगाडिय़ों का अस्थायी (रद्द), आंशिक रद्द व मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है।

उत्तर रेलवे सूत्रों अनुसार ट्रेन संख्या 13007 हावड़ा-श्रीगंगानगर आभा तूफान एक्सप्रैस वाया बठिंडा चलने वाली ट्रेन 15 मार्च से 2 अप्रैल तक व 13008 श्री गंगानगर-हावड़ा आभा तूफान एक्सप्रैस 17 मार्च से 4 अप्रैल तक रद्द रहेगी जबकि 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रैस 19, 26 मार्च व 2 अप्रैल को व 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रैस 17,24 व 31 मार्च को रद्द रहेगी।

सूत्रों के अनुसार ट्रेन संख्या 12332 जम्मूतवी हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रैस 19 मार्च से 30 मार्च तक वाया पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, प्रधानकूंटा-आसनसोल मार्ग से चलेगी। 12331 हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रैस ट्रेन 20 मार्च से 30 मार्च तक उपरोक्त मार्ग से चलेगी। इसी तरह 12325 कोलकाता-नंगल डैम एक्सप्रैस 19 मार्च से 2 अप्रैल, व 12326 नंगल डैम-कोलकाता एक्सप्रैस 21 मार्च से 28 मार्च तक, ट्रेन संख्या 12317 कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रैस 18 मार्च से 1 अप्रैल व 12318 अमृतसर-कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रैस 19 मार्च से 2 अप्रैल तक वाया पं. दीन दयाल उपाध्याय-गया-प्रधानकुंटा-आसनसोल जंक्शन मार्ग से आया-जाया करेगी। उत्तर रेलवे ने इसके अतिरिक्त 18 अन्य एक्सप्रैस ट्रेनों को रद्द किया है। 17 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित, 7 ट्रेनों का समय परिवर्तन, 2 ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News