AC की सर्विस करवाने पर टूटी व्यक्ति की FD! हैरान करके रख देगा ये मामला
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 06:10 PM (IST)
गुरदासपुर (विनोद): एक व्यक्ति से 2,45,487 रूपये की ठगी होने संबंधी साइबर क्राइम पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्व केस दर्ज किया है। इस संबंधी पीड़ित मंदीप सिंह पुत्र राम लाल निवासी हरदोछन्नी रोड गुरदासपुर ने उच्च अधिकारियों को दी शिकायत में बताया कि 28-10-2025 को उसने अपने घर में लगे वोल्टास एयर कंडीशन की सर्विस करवाने के लिए ऑनलाइन गूगल वेबसाइट से कस्टमर केयर सैंटर नंबर पर फोन किया। कस्टमर केयर पर बात करने वाले ने उसे एक व्हाट्सएप पर एक एप भेजी जिसको डाऊनलोड कर अपना नाम पता भरने के लिए कहा गया। फार्म भरने के बाद उसे 2 रूपये उनके बैंक खाते में जमा करवाने के लिए कहा गया। उसे कहा गया कि 2 रूपये के भुगतान करने के दो घंटे में आदमी आपके पास एयर कंडीशन की सर्विस करने के लिए आ जाएगा।
पीड़ित के अनुसार उसने कॉल पर बात करने वाले की बातों में आकर उसके बताए बैंक खाते में 2 रूपये ट्रांसफर कर दिए। परंतु जब लंबा समय बीत जाने के बाद भी कोई व्यक्ति न आया तो उसे शक हो गया। उसने अपना बैंक खाता चैंक किया तो उसके बैंक खाते में मात्र 13 रूपये का बैलेंस रह गया। इस तरह से आरोपी ने उसके खाते से 8500 रूपये निकालने के साथ-साथ उसकी बैंक में बनी 2 लाख 37 हजार रूपये की एफ.डी. भी तुड़वा कर ट्रांसफर कर ली।
पीड़ित ने जब इस संबंधी एच.डी.एफ.सी. बैंक के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि आपकी एफ.डी. तुड़वा कर पैसे निकाल लिए गए है। इस तरह से उसके साथ 2,45,487 रूपये की ठगी हुई। इस संबंधी साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन गुरदासपुर में तैनात सहायक सब इंस्पैक्टर अश्विनी कुमार ने बताया कि इस शिकायत की जांच करने के बाद अज्ञात आरोपी के विरूद्व केस दर्ज किया गया है परंतु हैरानी की बात है कि एफ.डी. कैसे तोड़ कर नकद राशि निकाली गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

