डैम पर घूमने गए 4 दोस्तों के साथ बड़ा हादसा... यूं खींच ले गई मौत

punjabkesari.in Monday, Apr 11, 2022 - 09:32 AM (IST)

गढ़दीवाला: नंगल डैम पर घूमने गए 4 नौजवानों में एक नौजवान की डैम में नहाते समय गत दिवस डूबकर मौत हो गई, जिसकी पहचान अशनि पुत्र जगदीश लाल निवासी गुजराती मोहल्ला वार्ड नंबर 6 के रूप में हुई।

गौर हो कि चारों नौजवानों में 3 प्रवासी और एक पंजाबी था और ये चारों डैम के पानी में स्नान कर रहे थे। उधर, सूचना मिलते थाना गढ़दीवाला के सब इंस्पैक्टर परमिन्दर सिंह और ए.एस.आई. दर्शन सिंह टीम समेत मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से डैम में नौजवान की देर रात तक तलाश करवाई पर अंधेरा होने के कारण कुछ हासिल नहीं हुआ। आज सुबह से पुलिस पार्टी और बाबा दीप सिंह सेवादल के मुख्य सेवक मनजोत सिंह तलवंडी की टीम ने नंगल डैम से गोताखोर मंगवा कर नौजवान की तलाश की तो उसका शव बरामद हुआ। पुलिस ने अशनि का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल दसूहा भेज दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News