पंजाब से कसौली घूमने गए 3 दोस्तों के साथ बड़ा हादसा
punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 09:04 AM (IST)
पंजाब डेस्क: राजपुरा (पंजाब) से कसौली घूमने के लिए तीन दोस्त धर्मपुर से कसली की तरफ आ रहे थे। जैसे गाड़ी मोती कॉर्नर के पास पहुंची तो गाड़ी चालक ने नियंत्रण खो दिया और वह खाई में जा गिरी।
यह गाड़ी प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों पर जाकर रुकी। इसमें 3 व्यक्ति सवार थे। हादसे में दिनेश की मौत हो गई। दूसरा व्यक्ति लक्ष्य जो गाड़ी चला रहा था व तीसरा व्यक्ति मोंटू गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों घायल सोलन अस्पताल में उपचाराधीन हैं। इस घटना की पुष्टि ए. एस. आई. कसौली बलवीर सिंह ने की है।