हंसते-खेलते परिवार की उजड़ी खुशियां, बाप-बेटे की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2023 - 12:26 PM (IST)

तरनतारन(रमन): कसबा फतेहाबाद में देर रात ट्रेक्टर ट्राला के सुए में गिरने के दौरान बाप-बेटे की मौत हो गई। इस घटना के बाद थाना श्री गोविंदवाल साहिब अधीन आते पुलिस थाना फतेहाबाद की द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। 

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार रणजीत सिंह (45) पुत्र गुरबख्श सिंह निवासी गांव ढोटियां जिला तरनतारन अपने 12 वर्षीय बेटे रोबिन सिंह सहित ट्रेक्टर ट्राले पर सवार होकर घर वापिस लौट रहे थे। जब उनका ट्रेक्टर ट्राला स्कूल नजदीक पहुंचा तो अचानक संतुलन खो गया और पलट गया। इस हादसे में बाप-बेटे की मत हो गई। वहीं पुलिस ने इस मामले में घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News