Accident: धार्मिक स्थल से लौट रहे परिवार के साथ घटा हादसा, कार के उड़े परखच्चे

punjabkesari.in Thursday, May 16, 2024 - 06:56 PM (IST)

खन्ना : पंजाब के खन्ना में भीषण सड़क हादसा होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि खन्ना के खमाणो रोड पर सलौदी गांव के पास घटे दर्दनाक सड़क हादसे में एक कार सवार परिवार बुरी तरह से घायल हो गया है।

जानकारी अनुसार उक्त परिवार किसी धार्मिक स्थल से वापिस लौट रहा था कि रास्ते में उक्त हादसे का शिकार हो गया। घटना दौरान कई लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए तथा मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला गया तथा अस्पताल दाखिल करवाया गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की छानबीन जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News