दर्दनाक हादसे में डेढ़ साल की मासूम की मौ+त, परिवार का हाल-बेहाल
punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2024 - 08:35 AM (IST)
मोगा: मोगा के भाग सिनेमा के पास एक दर्दनाक हादसे में डेढ़ साल की मासूम बच्ची की जान चली गई। ये हादसा गत रात हुआ, जिसमें एक कैंटर ने डेढ़ साल की बच्ची को टक्कर मार दी। समाज सेवा समिति ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कैंटर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए समाज सेवा समिति के अध्यक्ष गुरसेवक सिंह सन्यासी ने बताया कि उन्हें पुलिस ने फोन किया कि डेढ़ साल की बच्ची के साथ हादसा हो गया है। वे तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्ची को सरकारी अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि बच्ची के शव को शवगृह में रखवा दिया गया है। कैंटर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उचित कार्रवाई की जा रही है।
सरकारी अस्पताल के डॉक्टर गाभा ने बताया कि बच्ची को आपात स्थिति में यहां लाया गया था। उस वक्त लड़की की मौत हो चुकी थी। बच्ची के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।