Punjab : चुनावी ड्यूटी पर जाते समय पति-पत्नी के साथ दर्दनाक हादसा, दोनों की मौ''त
punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 12:39 PM (IST)
मोगा (कशिश) : इस समय की बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है कि जसकरन सिंह भुल्लर इंग्लिश मास्टर सहस खोटे (मोगा जिला) और उनकी पत्नी का आज सुबह एक्सीडेंट हो गया। बताया जा रहा है कि चुनावी ड्यूटी पर जाते समय उनकी कार खाई में गिर गई।

मोगा के बाघा पुराना कस्बे के संगतपुरा गांव के पास टीचर कमलजीत कौर और पत्नी जसकरन सिंह निवासी धूड़कोट रणसिंह का आज सुबह कोहरे की वजह से एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट में पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई। टीचर जसकरन सिंह अपनी पत्नी को ड्यूटी पर माड़ी मुस्तफा छोड़ने आ रहा था। डूबने से पति-पत्नी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

