टला बड़ा हादसाः 30 फीट नीचे गिरा कंटेनर, अगर ऐसा होता तो झटके में जा सकती थी कई जानें
punjabkesari.in Monday, Apr 04, 2022 - 01:15 PM (IST)

फिल्लौर (अनिल): यहां के फिल्लौर हाईवे पर उस समय बड़ा हादसा हो गया जब एक बड़ा कंटेनर पुल से नीचे गिर गया। यह घटना सुबह 5 बजे की है।
जानकारी के अनुसार लुधियाना से अमृतसर की तरफ कंटेनर लेकर जा रहा ट्राला ड्राइवर की आंख लगने के कारण 30 फीट नीचे गिर गया। गनीमत यह रही कि सुबह के समय सड़क पर कोई नहीं था, नहीं तो कई जिंदगियां मौत के मुंह में जा सकती थी। बताया जा रहा है कि इस रोड से जालंधर की तरफ बसे आती है।