पंजाब में राजनीतिक उथल-पुथल! मनप्रीत अयाली को सुखबीर बादल का बड़ा झटका
punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 01:39 PM (IST)
मुल्लांपुर दाखा (नगर): पंजाब राजनीति से जुड़ी एक खबर सामने आई है। हलका दाखा के गोरसियां गांव से पूर्व चेयरमैन मार्केटकमेटी और लैंड मार्गेज बैंक के चेयरमैन जगदीश सिंह गोरसियां, उनके बेटे जसविंदर सिंह, पूर्व सरपंच, मौजूदा सरपंच नवनीत कौर (बहू), पंचायत सदस्य हरप्रीत सिंह, कुलदीप सिंह, अमनदीप कौर, सिमरनजीत कौर और दर्जनों दूसरे नेता अपने साथियों के साथ शिरोमणि अकाली दल में घर लौट आए। बता दें कि, एमएलए मनप्रीत अयाली सहित सभी परिवार की वोटें इस गांव से हैं और पूर्व चेयरमैन जगदीश सिंह गोरसियां अयाली के बेहद करीबी हैं।
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने उनका पार्टी में स्वागत किया और उन्हें पार्टी में पूरा सम्मान और इज्जत देने का भरोसा दिलाया। लोगों से बातचीत करते हुए सुखबीर सिंह बादल ने यह भी ऐलान किया कि वह किसी भी कीमत पर पार्टी में गद्दारों और मौकापरस्तों को शामिल नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक मैं पार्टी अध्यक्ष हूं, ऐसे मौकापरस्त लोगों को अपने करीब नहीं आने दूंगा, क्योंकि ऐसे लोगों ने शिरोमणि अकाली दल को बहुत नुकसान पहुंचाया है। ऐसे दलबदल लोगों का घर में कोई स्वागत नहीं करता।
इस मौके पर अकाली दल के नेताओं ने सुखबीर सिंह बादल को सिरोपा देकर सम्मानित किया। सुखबीर सिंह बादल के सभी वर्करों का धन्यवाद करते हुए जसकरण सिंह देओल हलका इंचार्ज ने पार्टी वर्करों और पार्टी प्रेसिडेंट को भरोसा दिलाया कि उनकी पूरी टीम पार्टी की तरक्की के लिए दिन-रात काम करने के लिए तैयार है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

