शादी की सालगिरह मनाकर आ रहे इस Couple के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, पलों में निकली सांसे
punjabkesari.in Monday, May 02, 2022 - 09:39 AM (IST)

मोगा : यहां के जीरा रोड पर हुए भयानक हादसे में पति -पत्नी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार पति -पत्नी ज़ीरा से मोगा की तरफ जा रहे थे तो अचानक ट्रक के साथ टक्कर हो गई।
इस भयानक हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अवतार सिंह (30) और सरबजीत कौर (28) के रूप में हुई है, जो कि मोगा के गांव भिंडरकलां के रहने वाले थे। इस हादसे का और भी दर्दनाक पहलू यह है कि मृतक दंपत्ति का आज के दिन ही विवाह हुआ था और वह ज़ीरा में अपने ससुराल घर विवाह की सालगिरह मना कर पत्नी के साथ वापस आ रहा था और मृतक की पत्नी गर्भवती थी जिसकी कुछ दिन बाद ही डिलीवरी थी।
इस दौरान जब वह गांव बलखंडी नज़दीक पहुचे तो सड़क के किनारे खेतों में आग लगी हुई थी, धुएं कारण आगे आ रहा ट्रक दिखाई नहीं दिया, जिस कारण मोटरसाइकिल की ट्रक के साथ टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रक दूर तक ब्रेक मारता हुआ मोटरसाइकिल को घसीटता हुआ अपने साथ ही ले गया। उधर पुलिस ने दोनों की लाशों को कब्ज़े में लेकर सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इस हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है।