हादसा : बीच सड़क चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचा परिवार
punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 05:06 PM (IST)

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में एक चलती कार में आग लगने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि सेक्टर 27 लाइट प्वाइंट के पास मंगलवार रात एक स्विफ्ट कार में अचानक भीषण आग लग गई। कार में 2 बच्चों सहित 5 लोग मौजूद थे जोकि हिमाचल से आ रहे थे कि रास्त में उक्त हादसा हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं, कि काबू पाना बहुत मुश्किल था, जिसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। वहीं घटना की सूचना मिलते चंडीगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।