धुंध कारण ब्यास नजदीक हुआ बड़ा हादसा, मौसम विभाग ने जारी किया Alert

punjabkesari.in Wednesday, Dec 21, 2022 - 02:10 PM (IST)

अमृतसर, बाबा बकाला: गुरु नगरी में धुंध व कोहरे ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जिले में 4 वाहन  ब्यास नजदीक आपस में टकरा गए, जिससे एक 1 व्यक्ति की मौत हो गई व कई घायल हो गए, जिनको विभिन्न अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है। वहीं मौसम विभाग ने भी अर्लट जारी कर दिया है कि आगामी दो दिन इसी तरह मौसम रहने का अनुमान है। घनी धुंध में जीरो विजिविल्टी के बीच रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें देरी से पहुंचीं, वहीं फ्लाइटें लेडिंग के लिए कई देर आसमान पर चक्कर लगाती रही।

धुंध के कारण देरी से पहुची ट्रेनें

पंजाब के सभी रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनें देरी से पहुंची, जिससे कई ट्रेनें तो तीन-तीन घंटे देरी से अमृतसर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। अमृतसर छत्तीस गढ़ एक्सप्रैस 1.40 घंटे देरी, ट्रेन 14653 3 घंटे देरी से पहुंचीं। अमृतसर शताब्दी 1 घंटा देरी से चली, 12460 अमृतसर-नई दिल्ली सुपर फास्ट 3 घंटे देरी पर थी, वहीं कई और ट्रेनें देरी से आईं व चलीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News