Punjab News: ड्राइविंग सीखते वक्त कार बेकाबू, नहर में डूबे 3 युवक
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 11:21 AM (IST)
बठिंडा: बठिंडा में बीती देर रात उस समय रूह कंपा देने वाला हादसा हुआ, जब ड्राइविंग सीख रहे 3 युवक कार समेत सरहिंद-कैनाल नहर में गिर गए। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा रात करीब 12 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि ड्राइविंग सीख रहे युवक ने कार को तेज रफ्तार में चला दिया, जिससे कार बेकाबू हो गई और सीधे नहर में जा गिरी।
मौके पर पीसीआर कर्मचारी पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को कार से बाहर निकाला, लेकिन तब तक एक युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं दो अन्य युवकों को गंभीर चोटें आईं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

