डोली लेकर जा रहे बारातियों के साथ दिल दहलाने वाला हादसा

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2019 - 12:24 PM (IST)

फिरोजपुर: फिरोजपुर के कस्बा ममदोट में रविवार देर शाम डोली लेकर वापस जा रही बारात के साथ भयानक हादसा घटित हो गया। टी-प्वाइंट पर मोड़ते समय बारातियों के साथ भरी वैन पलट गई। इस हादसे में वैन सवार 11 के करीब लोग घायल हो गए, जिनको सिवल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बारात होशियारपुर में स्थित माहलपुर के गांव शैली से आई थी और वापस जाते समय यह हादसा घटित हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News