ट्रक की टक्कर से बच्चे समेत 3 लोगों की मौत का मामला, ड्राइवर ने बताया सारा सच

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 12:31 PM (IST)

जालंधर: जालंधर अमृतसर हाईवे पर होटल रणवीर क्लासिक के बाहर हुए दर्दनाक हादसे में बच्चे उसकी मां और चाची की मौत के मामले में ट्रक ड्राइवर संतोख सिंह ने देर रात थाना-8 में सरैंडर कर दिया है। ट्रक ड्राइवर ने बोला कि वह भागकर कुछ दूरी पर जाकर सब कुछ देख रहा था। वह डर चुका था। उसे यह भी डर था कि कहीं पब्लिक उसे पीट-पीटकर मार न दे। उसने पुलिस समक्ष माना कि हादसे के बाद उसने सबसे पहले अपने मालिक को फोन किया था। मालिक ने सारी बात सुनकर उसे सरैंडर करने को कहा था जबकि थाने में भी पुलिस को उसी ने फोन करके कहा था कि कुछ समय में ड्राइवर सरैंडर कर देगा।

वहीं हादसे में दम तोड़ने वाले 13 साल के पीयूष, उसकी मां पलक अरोड़ा और चाची ज्योति अरोड़ा का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों हवाले कर दिया गया था जिसके बाद शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए उन्हें अमृतसर ले जाया गया। निजी अस्पताल में दाखिल घायलों की हालत अब खतरे से बाहर है लेकिन पीयूष के छोटे भाई अंश की बाजू पर फ्रैक्चर आए हैं। बता दें कि सोमवार दोपहर करीब सवा 3 बजे वरुण अरोड़ा निवासी अमृतसर अपनी पत्नी पलक अरोड़ा, दो बेटों पीयूष और अंश समेत ज्योति अरोड़ा, रजनी और ड्राइवर अमनदीप सिंह को साथ लेकर डी.एम.सी. अस्पताल में दाखिल मां का पता लेने जा रहे थे।

जैसे ही वे होटल रणवीर क्लासिक के बाहर पहुंचे तो पीछे से गेहूं की बोरियों से ओवरलोडिड ट्रक ने काफी स्पीड से उनकी आर्टिका कार को टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी भयानक थी कि गाड़ी बिजली के खंबे से टकरा कर पलटियां खाती हुई दूसरी लेन पर जाकर पलट गई थी। गाड़ी के पुर्जे काट-काटकर अंदर से सवारियों की निकाला गया लेकिन पीयूष समेत उसकी मां पलक और चाची ज्योति अरोड़ा की मौत हो गई थी। हादसे दौरान ट्रक भी पलट गया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News