मणिकरण साहिब माथा टेकने गए युवक के साथ बड़ा हादसा, मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2024 - 09:58 AM (IST)

पंजाब डेस्क: दोस्तों के साथ मणिकरण साहिब में माथा टेकने गया गांव मुल्लांपुर सोढिया का युवक हिमाचल के मंडी में नदी के तेज बहाव में बह गया। लापता युवक की तलाश की जा रही जशप्रीत सिंह है। जानकारी के अनुसार समीप गांव मुल्लांपुर सोढिया का युवक जसदीप  सिंह जस्सी (17) अपने चार दोस्तों के साथ थार में हिमाचल प्रदेश के गुरुद्वारा मणिकरण साहिब और अन्य स्थानों पर घूमने के लिए गए थे।

इसी दौरान मंडी शहर के पास बिंद्रावानी गांव में एक ढाबे पर चाय पीने के लिए रुके। जसदीप सिंह वहां से गुजर रही नदी के पानी के पास चला गया और अचानक उसका पैर फिसल गया और पानी बह गया। इसके बाद उसके दोस्त आकाश और एक अन्य स्थानीय युवक ने कूदकर जसदीप को बचाने की कोशिश की लेकिन जब वह भी पानी में डूबने लगे तो लोगों ने उन्हें बाहर निकाला तथा अंदर पानी भरने के कारण आकाश की हालत भी गंभीर हो गई और उसे वहां के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एस. टी. आर. एफ. और गोताखोरों की मदद से नदी में बहे जसदीप सिंह की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News