मशहूर पंजाबी Singer के Show के दौरान बड़ा हादसा, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2024 - 05:49 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाबी सिंगर R Nait से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार मलोट में R Nait के शो के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि शो के दौरान लोग टेंट पर चढ़ गए, जिसके चलते टेंट गिर गया। इस दौरान राहत यह रही कि जानी नुक्सान से बचाव हो गया।
बता दें कि मलोट में किसान मेले के दौरान पंजाबी सिंगर R Nait का अखाड़ा चल रहा था। इस दौरान कुछ व्यक्ति एक साथ टेंट पर चढ़ गए। ज्यादा लोगों के चढ़ने से टेंट गिर गया। इस हादसे की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
कार्यक्रम के प्रबंधकों ने टेंट पर चढ़े लोगों से बार-बार नीचे उतरने की अपील भी की थी पर लोगों ने प्रबंधकों की अपील को नजरअंदाज करते हुए टेंट पर चढ़ना जारी रखा। इस कारण अचानक टेंट गिर गया और उस पर बैठे लोग नीचे गिर गए। इस कारण लोगों को मामूली चोटें लगी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here