मशहूर Hotel में बड़ी घटना, Swimming Poll में नहा रहे बच्चे की मौ+त
punjabkesari.in Thursday, May 30, 2024 - 01:56 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): अमृतसर के हॉल बाजार स्थित होटल रमाडा में 6 साल के बच्चे की मौत की दुखद खबर मिली है। जानकारी के मुताबिक, बच्चा होल्ट के स्विमिंग पूल में नहा रहा था और उसकी मौत हो गई।
उधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने बच्चे का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल से करवाकर लाश परिजनों के हवाले कर दी है। थाना राम बाग की पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए होटल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि श्री हरिमंदिर साहिब दर्शन करने के लिए दिल्ली से परिवार अमृतसर आया हुआ था और उक्त होटल में रह रहा था।