नेशनल हाईवे पर घटा दर्दनाक हादसा, महिला की मौके पर मौ/त

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2024 - 10:37 AM (IST)

मुल्लांपुर दाखा (कालिया): जगराओं-मुल्लांपुर नेशनल हाईवे पर इनोवा और वेन्यू कार की टक्कर होने के कार में सवार मनप्रीत कौर पत्नी अमनप्रीत सिंह निवासी जगराओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इनोवा कार ड्राइवर और मालिक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए डी.एम.सी. अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

सब-इंस्पेक्टर किरनदीप कौर ने बताया कि इनोवा और वेन्यू कार दोनों ही जगराओं से लुधियाना की ओर जा रही थी। गांव के पास इनोवा कार वेन्यू कार को ओवरटेक करने लगी तो वेन्यू कार का टायर फट गया जो कि इनोवा कार में जा टरकाई। मामले की आगे की जांच अभी जारी है।      

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News