डेरा ब्यास जा रही संगत के साथ बड़ा हादसा, 3 की मौ+त, मच गई भगदड़
punjabkesari.in Saturday, Jun 28, 2025 - 03:35 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के जिला कपूरथला से एक बड़ी खबर सामने आई है। डेरा ब्यास जा रही संगत एक सड़क हादसे का शिकार हो गई।
जानकारी के अनुसार, ढिल्लवां के पास अमृतसर-जालंधर हाईवे पर एक छोटा हाथी वाहन और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसके बाद एक भीषण दुर्घटना हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब 15 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को मौके पर ही डेरा ब्यास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।